Rabu, 02 Februari 2011

भारत की वृद्धि दर 8. 7 प्रतिशत रहेगी

पीटीआई-भाषा संवाददाता 12:19 HRS IST




दावोस, 28 जनवरी :भाषा: दक्षता के साथ साथ आधारभूत ढांचा में निवेश के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के 8. 7 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ने की संभावना है और वर्ष 2020 तक यहां 3. 75 करोड़ रोजगारों का भी सृजन होगा।

परामर्शक फर्म एक्सेंचर ने विश्व आर्थिक मंच में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत, जर्मनी, अमेरिका और ब्रिटेन जैसी चार प्रमुख अर्थव्यवस्थायें : भारत, जर्मनी, अमेरिका और ब्रिटेन : कुल मिलाकर विश्व अर्थव्यवस्था के करीब 40 प्रतिशत के बराबर है।

इसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा समय में आठ प्रतिशत की विकास दर की उम्मीद के मुकाबले 8. 7 प्रतिशत वाषिर्क दर से बढ़ेगी तथा वर्ष 2020 तक मौजूदा उम्मीद के मुकाबले 3. 75 करोड़ अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।


भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्तवर्ष में 8. 5 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सकता है जो वर्ष 2009.10 के 7. 4 प्रतिशत से अधिक होगा। वर्ष 2010.11 के प्रथमार्ध में अर्थव्यवस्था ने 8. 9 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की।

Tidak ada komentar:

Posting Komentar